Punjab Board PSEB 8th 12th Result : पंजाब बोर्ड आठवीं और इंटरमीडिएट के रिजल्ट आज जारी होंगे. पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब तीन लाख बच्चे शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन इस साल 13 फरवरी से 30 मार्च तक किया गया.
Punjab Board PSEB 8th 12th Result : पंजाब बोर्ड कक्षा 8 और 12वीं का आज रिजल्ट जारी होगा. परीक्षार्थी अपने नतीजे PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड जैसी जानकारियां दर्ज करनी होंगी. पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब तीन लाख बच्चे शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन इस साल 13 फरवरी से 30 मार्च तक किया गया. जबकि कक्षा आठ की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 27 मार्च तक हुई थी.
कितने बजे जारी होगा पंजाब बोर्ड रिजल्ट
पंजाब बोर्ड कक्षा आठवीं और 12वीं के रिजल्ट आज शाम चार बजे तक घोषित किए जाएंगे. हालांकि रिजल्ट का लिंक एक दिन बाद एक्टिवेट होता है.
पंजाब बोर्ड 10वीं का जारी हो चुका है रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. लुधियाना की अदिति ने 100 फीसदी अंक हासिल करके पूरे पंजाब में टॉप किया है. इस साल 10वीं की परीक्षा में 97.24 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 98.19 और लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 है.