CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 में इस विषय का है जलवा, 10 लाख से ज्यादा आवेदन, जानें किसमें हैं सबसे कम

NEWSDESK
4 Min Read

CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा से जुड़े कुछ आंकड़े शेयर किए हैं. 2023 की तुलना में इस साल सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन संख्या में कुछ कमी रिकॉर्ड की गई है. जानिए किस विषय के लिए सबसे ज्यादा और किसके लिए सबसे कम आवेदन आए हैं.

(CUET UG 2024 Registration). सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच होगी. सीयूईटी यूजी 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध करवाए गए थे. सीयूईटी का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है. डीयू, बीएचयू समेत देश की ज्यादातर यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर के जरिए ही दाखिला मिलेगा.

सीयूईटी परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित करवाई जाती है. बीच में खबर आई थी कि लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल को देखते हुए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा डेट को बदला जा सकता है. लेकिन बाद में यूजीसी ने इस बात को खारिज कर दिया था. सीयूईटी यूजी कटऑफ हर विषय के हिसाब से तय की जाती है. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस एंट्रेंस एग्जाम का कोई एक रिजल्ट जारी नहीं किया जाता है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा से जुड़े आंकड़ों पर डालिए एक नजर-

CUET UG 2024 Registration: इस साल रजिस्ट्रेशन में आई कमी
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए 12वीं पास व अपीयरिंग 13,47,618 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. पिछले साल 14.9 लाख स्टूडेंट्स ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस हिसाब से पिछले साल की तुलना में करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स कम हैं. स्टूडेंट्स की संख्या कम होने पर भी एक खास बात रिकॉर्ड की गई है. इस साल स्टूडेंट्स दोगुने टेस्ट पेपर देंगे. 2023 में स्टूडेंट्स ने 28 लाख टेस्ट पेपर दिए थे, जबकि 2024 में यह संख्या 57.6 लाख है.

CUET UG 2024 Date Sheet: 13 विषयों के लिए 1 लाख से ज्यादा आवेदन
इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है (CUET UG Exam Pattern). 2024 में एनटीए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के साथ ही ऑफलाइन मोड में भी एग्जाम करवाएगी. सबसे ज्यादा आवेदन इंग्लिश विषय के लिए आए हैं. केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, हिंदी समेत 13 विषयों के लिए 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. जिन विषयों के लिए ज्यादा आवेदन आए हैं, उनकी परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. इसके लिए सीयूईटी यूजी 2024 डेटशीट जारी की जाएगी.

सीयूईटी परीक्षा के लिए किन विषयों में हैं सबसे ज्यादा आवेदन?
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए निम्न विषयों में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं-

1- इंग्लिश- 10,07,336

2- केमिस्ट्री- 7,01,750

3- फिजिक्स- 6,72,773

4- हिंदी- 2,07,839

5- बिजनेस स्टडीज- 1,93,252

6- पॉलिटिकल साइंस- 1,61,333

घट गई इन विषयों में आवेदन की संख्या
एनटीए के ताजा आंकड़ों के हिसाब से इस साल सीयूईटी परीक्षा में कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज विषयों को चुनने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट हुई है.

1- भूगोल, जूलॉजी- 83,308

2- फिजिकल एजुकेशन- 81,818

3- एग्रीकल्चर- 48,628

4- लीगल एजुकेशन- 43,821

5- संस्कृत- 8,901

किस राज्य से सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं?
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन उत्तर प्रदेश से आए हैं. यूपी से 3.4 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. वहीं, दिल्ली से 1.4 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. बिहार से 99 हजार और झारखंड से 90 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के लिए जनरल कैटेगरी से 5,43,542 स्टूडेंट्स हैं. टोटल छात्रों में से 7,17,111 पुरुष, 6,30,500 महिलाएं और 7 थर्ड जेंडर से शामिल हैं.

 

Share this Article