Indian Army Agniveer Admit Card 2024 Released: सेना ने अग्निवीर का एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NEWSDESK
3 Min Read

Indian Army Agniveer Admit Card 2024 Released: भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सीधे इस लिंक joinindianarmy.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

Indian Army Agniveer Admit Card 2024 Released: भारतीय सेना ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) फेज-1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षा 22 अप्रैल से 3 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी. सेना ने पहले अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भारतीय सेना अग्निवीर का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. इस भर्ती के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर एसकेटी/क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर बहाली की जाएगी.

भारतीय सेना फेज-1 भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने जा रही है, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) के रूप में जाना जाता है. अग्निवीर के लिए पीएफटी परीक्षा सभी क्षेत्रों या जेडआरओ (जोनल भर्ती कार्यालय) के लिए अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी. सेना कॉमन एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित करेगी. देश भर में 25,000 से अधिक पदों के लिए रिक्तियां खुली हैं.

भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के जरिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भूमिका के लिए चुने गए उम्मीदवारों को चार साल तक अग्निवीर के रूप में सेवा करने का मौका मिलेगा.

Indian Army Agniveer Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Indian Army Agniveer Admit Card 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका Indian Army Agniveer Admit Card 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे सेव करें.

 

Share this Article