बीजेपी के संकल्प पत्र में हर वादे पर ‘मोदी की गारंटी’, महिला से लेकर किसान तक हर वर्ग को सम्मान का वादा, जानें खास बातें

NEWSDESK
3 Min Read

बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र 2024’ जारी करते हुए कहा कि हम ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के विचार को साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी समान नागरिक संहिता- UCC को भी देशहित में जरूरी मानती है.

भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, समिति की संयोजक निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह ने ‘मोदी की गारंटी’ वाला बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया.

बीजेपी के संकल्प पत्र में सत्ता में आने के बाद अगले 5 साल तक किए जाने वाले वायदों का उल्लेख किया है. और इन सभी वायदों पर मोदी की गारंटी भी दी है. संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा चार जून को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देगी. 67 पन्नों के संकल्प पत्र में हर घोषणा को ‘मोदी की गारंटी’ के साथ उल्लेख किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा के इस संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ के दस्तावेज के रूप में देश की जनता के आशीर्वाद के लिए पेश करता हूं.’

संकल्प पत्र की मुख्य बातें-

– देश में एक राष्ट्र-एक चुनाव और कॉमन इलेक्टोरल रोल की व्यवस्था की जाएगी.
– भाजपा की शीर्ष प्राथमिकता सामाजिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की होगी.
– भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए हैं. ऐसे परिवारों के लिए तीन करोड़ और घर बनाएंगे.
– ‘मुद्रा’ योजना के तहत कर्ज की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला किया है.
– घरों में किफायती पाइप गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए तेज गति से काम करेंगे.
– 70 वर्ष की आयु से अधिक के सभी वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत लाने का संकल्प लिया है.
– आयुष्मान भारत से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा.
– अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की सुविधा जारी रहेगी.
– प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बिजली का बिल जीरो करना प्रमुखता रहेगा.
– पिछले 10 वर्ष नारी सम्मान, नये अवसरों को समर्पित रहे. अगले पांच साल नारी शक्ति की नई भागीदारी के होंगे.
– नारी तू नारायणी योजना के तहत 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएंगी.
– महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओस्टियोपोरोसिस पर विशेष ध्यान देंगे.
– महिला स्वयं सहायता समूह को सर्विस सेक्टर से जोड़कर नए अवसर दिए जाएंगे.
– महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय बनाए जाएंगे.
– महिलाओं के लिए नारी वंदन अधिनियम को लागू किया जाएगा.

 

Share this Article