Lok Sabha Chunav 2024: BJP ने जारी की प्रत्‍याशियों की 10वीं लिस्‍ट, पवन सिंह की जगह आसनसोल से भाजपा ने इन्‍हें दिया टिकट

NEWSDESK
3 Min Read

BJP 10th Candidate List: लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रत्‍येक दल अपने स्‍तर से चुनाव की तैयारियों में जुटा है. इन सबके बीच बीजेपी ने प्रत्‍याशियों की 10वीं लिस्‍ट जारी की है. इसमें कई सीटों पर नए उम्‍मीदवार उतारे गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्‍याशियों की 10वीं लिस्‍ट जारी कर दी है. इसमें 9 प्रत्‍याशियों के नाम शामिल हैं. दिलचस्‍प बात यह है कि भाजपा ने आसनसोल सीट पर नया उम्‍मीदवार दिया है. पहले इस सीट से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को टिकट दिया गया था, लेकिन उन्‍होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अब उनकी जगह एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया गया है. इसके अलावा चंडीगढ़ से किरण खेर और प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट इस बार काट दिया गया है. इन सीटों पर बीजेपी ने नए प्रत्‍याशी उतारे हैं.

भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव एवं मुख्‍यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बीजेपी प्रत्‍याशियों की 10वीं लिस्‍ट जारी की है. चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट इस बार कट गया है. उनकी जगह पर भाजपा ने संजय टंडन को अपना उम्‍मीदवार बनाय है. इसके अलावा इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए भी बीजेपी ने इस बार प्रत्‍याशी बदले हैं. रीता बहुगुणा जोशी यहां से बीजेपी की मौजूदा सांसद हैं, लेकिन भाजपा ने इस दफे नीरज त्रिपाठी को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. बता दें कि इलाहाबाद लोकसभा सीट की गिनती हमेशा से वीवीआईपी संसदीय क्षेत्रों में होती है. इस लोकसभा सीट ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं.

आसनसोल से बदला उम्‍मीदवार
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं. भाजपा ने पहले यहां से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को अपना उम्‍मीदवार बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया था. ऐसे में भाजपा को इस सीट से अपने प्रत्‍याशी बदलने पड़े हैं. बीजेपी की ओर से जारी 10वीं सूची में एसएस अहलूवालिया को आसनसोल लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार बनाया गया है.

उत्‍तर प्रदेश की 7 सीटों के लिए प्रत्‍याशी घोषित
भाजपा ने प्रत्‍याशियों की 10वीं लिस्‍ट में उत्‍तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों के लिए उम्‍मीदवार घोषित किए हैं. बलिया सीट से नीरज शेखर, मछलीशहर (सुरक्षित) से बीपी सरोज, गाजीपुर से पारसनाथ राय, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशाम्‍बी (सुरक्षित) से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल और इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से मनोज सिन्‍हा भाजपा प्रत्‍याशी थे. वहीं, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी भाजपा की मौजूदा सांसद हैं.

Share this Article