NEET MDS 2024 Result: नीट एमडीएस रिजल्ट जारी, सिर्फ यहां देखें कटऑफ, 5 स्टेप्स में आसानी से करें डाउनलोड

NEWSDESK
3 Min Read

 

NEET MDS 2024 Result: नीट एमडीएस 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए नीट एमडीएस परीक्षा देना अनिवार्य है. नीट एमडीएस 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं. नीट एमडीएस परीक्षा परिणाम के साथ ही कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानी नैट बोर्ड ने एमडीएस 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है. नीट एमडीएस परीक्षा में शामिल हुए सभी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल के विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन करते हैं. एमबीबीएस, बीडीएस, एमडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए नीट की परीक्षाएं पास करनी होती हैं.

इस साल नीट एमडीएस परीक्षार्थी काफी परेशान थे. दरअसल, उनका मानना था कि उन्हें न तो नीट एमडीएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए ज्यादा समय दिया गया और न ही परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की रिक्वेस्ट पर विचार किया गया . तमाम दिक्कतों के बीच नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन तय शेड्यूल के मुताबिक यानी 18 मार्च, 2024 को किया गया था. जानिए विभिन्न वर्गों के लिए नीट एमडीएस कटऑफ क्या रही और रिजल्ट कैसे चेक करें.

NEET MDS Scorecard: नीट एमडीएस 2024 स्कोरकार्ड कब आएगा?
नीट एमडीएस 2024 रिजल्ट बेशक जारी कर दिया गया है लेकिन फिलहाल स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव नहीं किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, नीट एमडीएस 2024 स्कोरकार्ड 12 अप्रैल, 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा. NEET MDS 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा.

NEET MDS 2024 Result Download: नीट एमडीएस रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?
नीट एमडीएस रिजल्ट 2024 नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है-

 

1- नीट एमडीएस 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नैट की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

2- होमपेज पर NEET MDS रिजल्ट 2024 नोटिस पर क्लिक करें.

3- नोटिस में दिए गए नीट एमडीएस रिजल्ट लिंक को सेलेक्ट करें.

4- NEET MDS रिजल्ट 2024 पीडीएफ स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- नीट एमडीएस पीडीएफ डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं.

NEET MDS 2024 CutOff: नीट एमडीएस 2024 कटऑफ
नीट एमडीएस 2024 रिजल्ट के साथ ही कटऑफ मार्क्स की जानकारी भी दी गई है-

सामान्य, ईडब्ल्यूएस वर्ग- 50%, 263 अंक
सामान्य PwBD- 45%, 246 स्कोर
एससी, एसटी, ओबीसी सहित पीडब्ल्यूबीडी- 40%, 230 स्कोर

Share this Article