Army Bharti 2024 : सेना में हो रही पंडित और मौलवी की भर्ती, मिलेगी ऑफिसर की रैंक, 34 साल है उम्र सीमा

NEWSDESK
4 Min Read

Army Bharti 2024 : भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक जेसीओ की भर्ती निकली है. इसके तहत पंडित, मौलवी, ग्रंथी और पादरी जैसे धर्म गुरुओं की भर्ती होगी. ग्रेजुएट होने के साथ धार्मिक शिक्षा हासिल करने वाले धर्म गुरु भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Army Bharti 2024 : भारतीय सेना में इस वक्त जेसीओ की भर्ती निकली है. इसके तहत पुजारी, मौलवी, पादरी, बौद्ध भिक्षु और ग्रंथी जैसे धार्मिक शिक्षकों की भर्ती (Indian Army Religious Teacher Bharti 2024) होगी. इसके लिए ऑनाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च है. सेना में धार्मिक शिक्षकों को जेसीओ यानी जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर रैंक मिलती है.

सेना में धार्मिक शिक्षक जेसीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन सेना की भर्ती वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए अप्लीकेशन विंडो 13 फरवरी को ओपन हुई थी.

Army Bharti 2024 : धार्मिक शिक्षक चयन के की चयन प्रक्रिया

भारतीय सेना में धार्मिक की भर्ती प्रक्रिया के तीन फेज होंगे. सबसे पहले फेज-1 में ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इसे पास करने वाले फेज-2 यानी रिक्रूटमेंट रैली में हिस्सा लेंगे. जिसमें फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा. तीसरे और फाइनल फेज में इंटरव्यू होगा. लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी मार्क्स हासिल करना जरूरी होगा.

Army Bharti 2024 : आवेदन शुल्क

सेना की धार्मिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये+ बैंकिंग चार्ज हैं. आवेदन शुल्क का पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई से किया जा सकता है.

Army Bharti 2024 : धार्मिक शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता

धार्मिक शिक्षक पंडित व पंडित (गोरखा)- यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संस्कृत में शास्त्री या आचार्य की डिग्री ली होनी चाहिए. शास्त्री और आचार्य में कर्मकांड एक मेन/कोर सब्जेक्ट रहा होना चाहिए. या कर्मकांड में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.

धार्मिक शिक्षक ग्रंथी (सिख कैंडिडेट)- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन साथ ही पंजाबी में ज्ञानी होना चाहिए.

धार्मिक शिक्षक मौलवी (मुस्लिम कैंडिडेट)- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट और अरबी में आलिम या अदीब-ए-माहिर/उर्दू में उर्दू माहिर.

धार्मिक शिक्षक पादरी (क्रिश्चियन कैंडिडेट)- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट. साथ ही प्रीस्टहुड हासिल किया होना चाहिए.

धार्मिक शिक्षक बौद्ध भिक्षु (बौद्धिस्ट कैंडिडेट)- ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही किसी मोनेस्ट्री के मुख्य पुजारी से मान्यता प्राप्त भिक्षु होना चाहिए.

Army Bharti 2024 : धार्मिक शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-1 का पेपर पैटर्न

पेपर कुल अंक  कुल प्रश्न  प्रति प्रश्न अंक  निगेटिव मार्किंग समय 
पेपर-1 (जनरल अवेयरनेस)- 100 50 02 -0.5 एक घंटा
पेपर-2 (संबंधित धर्म से संबंधित)- 100 50 02 -0.5 एक घंटा

Army Bharti 2024 : उम्र सीमा

धार्मिक शिक्षक पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 27 से 34 साल के बीच होनी चाहिए (1 अक्टूबर 2024 को). उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1990 से 1997 के बीच हुआ होना चाहिए.

Army Bharti 2024 : धार्मिक शिक्षक भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड

हाईट : जनरल कैंडिडेट- 160 सेमी, गोरखा और लद्दाखी 157 सेमी और अंडमान एवं निकोबार, लक्षदीप मिनीकॉय- 155 सेमी.

सीना- सभी के लिए 77 सेमी.

Army Bharti 2024 : फिजिकल फिटनेस टेस्ट

8 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी. पहाड़ी एरिया के उम्मीदवारों को दौड़ने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा. 5000 फीट से 9000 फीट के उम्मीदवारों को 30 सेकेंड और 9000 फीट से 12000 फीट के उम्मीदवारों को 120 सेकेंड का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

Share this Article