राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने की क्या है क्राइटेरिया, किस उम्र तक करें आवेदन? जानें कैसे पाएं यह नौकरी

NEWSDESK
3 Min Read

Sarkari Naukri Rajasthan Police Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के जरिए राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर बहाली की जाती है. अगर आप भी राजस्थान पुलिस में नौकरी पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी (Sarkari Naukri) लोगों को खूब पसंद आती है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के जरिए राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर बहाली की जाती है. इस भर्ती परीक्षा को बिना पास किए राजस्थान पुलिस में नौकरी पाने का सपना अधूरा रह जाएगा. राजस्थान पुलिस में जल्द ही सब इंस्पेक्टर के पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. अगर आप भी राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

राजस्थान पुलिस में इन पदों पर होती है भर्तियां
सब इंस्पेक्टर (जिला बल)
सब इंस्पेक्टर (शस्त्र)
सब इंस्पेक्टर (क्यूडी)
सब इंस्पेक्टर (रेडियो)
सब इंस्पेक्टर (एफ. प्रिंट)
सूबेदार प्लाटून कमांडर
सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच)

राजस्थान पुलिस में नौकरी पाने की आयुसीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु: 28 वर्ष
आयु में छूट:
ओबीसी: 3 वर्ष
एससी/एसटी: 5 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (सामान्य): 5 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (ओबीसी): 8 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी): 10 वर्ष

राजस्थान में SI बनने की योग्यता
उम्मीदवारों के पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

राजस्थान पुलिस में फॉर्म भरने के लिए देना होता आवेदन शुल्क
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के आधार पर भिन्न-भिन्न होता है. उम्मीदवारों को निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना आवश्यक होता है.
क्रीमी लेयर के सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 350 रुपये
नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपये
एससी/एसटी/अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 150 रुपये

राजस्थान पुलिस में ऐसे मिलती है नौकरी
लिखित परीक्षा
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

Share this Article