Dwarka Expressway: द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर फर्राटा भरने को हो जाओ तैयार, इस दिन PM मोदी करेंगे उद्घाटन

NEWSDESK
3 Min Read

गुड़गांव द्वारका एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को करने जा रहे हैं. एक्‍सप्रेसवे का गुरुग्राम सेक्‍शन आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

Dwarka Expressway opening date: द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर फर्राटा भरने का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है. बस आठ दिन और, फिर आप इस बेहतरीन एक्‍सप्रेसवे पर गाड़‍ियां दौड़ाते नजर आएंगे. दिल्‍ली-गुरुग्राम द्वारका एक्‍सप्रेसवे के उद्घाटन की तारीख फाइनल हो गई है. 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्‍सप्रेसवे को जनता को सौंप देंगे.

उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन दोनों ही एक्‍सप्रेसवे का दौरा भी कर चुके हैं. वहीं राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी तैयारियों में जुट गया है. एनएचएआई की ओर से बताया गया कि एक्सप्रेसवे की सफाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा खंभों पर तिरंगा लगाने, फुटपाथों को रंगने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. 11 मार्च के बाद एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम सेक्शन पूरी तरह खुल जाएगा और लोग यहां वाहन दौड़ा सकेंगे.

बता दें कि द्वारका एक्‍सप्रेसवे लगभग 9000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. यह करीब 28 किलोमीटर लंबा है. इसका 18 किमी लंबा हिस्‍सा गुड़गांव में है और करीब 10 किमी हिस्‍सा दिल्‍ली में है, जहां अभी कंस्‍ट्रक्‍शन चल रहा है. लोकसभा चुनावों से पहले इस एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन हो रहा है. हालांक‍ि अभी यह तय नहीं है कि एक्‍सप्रेसवे का दिल्‍ली वाला हिस्‍सा भी चालू होगा या नहीं. हालांकि इस एक्‍सप्रेसवे के चालू होने के बाद गुड़गांव प्रॉपर्टी बाजार में बड़ा बूम आने वाला है.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले गुरुग्राम मेट्रो की आधारशिला भी रख चुके हैं. गुरुग्राम में मेट्रो की फंक्‍शनिंग में करीब 4 साल का समय लगेगा. गुड़गांव में मेट्रो ट्रैक मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक बनेगा. मेट्रो के विस्तार के दौरान करीब 28.5 किलोमीटर की दूरी में 27 मेट्रो स्‍टेशन बनेंगे. ये स्‍टेशन सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेस 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, गांव बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेस 4, उद्योग विहार फेस 5 और साइबर सिटी तक होंगे.

 

 

Share this Article