Suhani Bhatnagar Passes Away: ‘दंगल’ गर्ल सुहानी भटनागर के निधन से दुखी हुए आमिर खान, बोले- तुम हमेशा स्टार रहोगी

NEWSDESK
2 Min Read

Suhani Bhatnagar Passes Away फिल्मी गलियारे से एक दुखद खबर सामने आई है। दंगल फिल्म से जूनियर बबीता फोगाट के रूप में फेमस हुईं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। उनकी डेथ की खबर ने फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी झकझोर कर रख दिया है। आमिर खान और डायरेक्टर नितेश तिवारी ने सुहानी के निधन पर शोक जताया है।

 फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। शनिवार दोपहर एक ऐसी खबर सामने आई, जिसकी किसी को भी कल्पना नहीं थी। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ में जूनियर बबीता फोगाट का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया। उनकी डेथ ने न सिर्फ फैंस को, बल्कि उनके साथ काम करने वाले कलाकारों को भी झकझोर कर रख दिया है।

Suhani Bhatnagar की मौत की खबर एक सदमे की तरह फैंस के सामने आई है। वह 19 साल की थीं। खबरों की मानें, तो उनके पैर में फ्रैक्टर हो गया था। वह जिन दवाइयों का सेवन कर रही थीं, उससे उन्हें रिएक्शन हो गया और पूरे शरीर में पानी भरने लगा। सुहानी की मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ‘दंगल’ फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी और एक्टर आमिर खान ने सुहानी की मौत पर शोक जताया है।

तुम्हारे बिना दंगल अधूरी’- आमिर खान

दंगल‘ फिल्म में बबीता फोगाट के पिता बने आमिर खान ने सुहानी की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरी होती।सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।’

Share this Article