TN TRB Recruitment 2024 Sarkari Naukri 2024: शिक्षक भर्ती बोर्ड (TRB) में नौकरी (Govt Job) पाने का सुनहरा अवसर है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
TN TRB Recruitment 2024 Notification: सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी (Sarkari Naukri) सर्च कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) तमिलनाडु एलिमेंट्री एजुकेशन अधीनस्थ सेवा के तहत सेकेंडरी ग्रेड टीचर के पदों पर भर्तियां निकली है. इन पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी सरकारी टीचर के तौर पर काम करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1,768 पदों पर सेकेंडरी ग्रेड टीचर (एसजीटी) के पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा जुलाई के पहले दिन तक 53 वर्ष है.
फॉर्म अप्लाई करने के लिए देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो भी अनारक्षित कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. साथ ही एससी, एससीए, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये देना है.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
TN TRB Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
TN TRB Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
ऐसे मिलेगी यहां नौकरी
यह शिक्षक भर्ती परीक्षा दो भाग में होंगे.
एक अनिवार्य तमिल लैग्वेज एलिजिबिलिटी टेस्ट (वस्तुनिष्ठ प्रकार, ओएमआर आधारित) है और भाग बी मुख्य विषय (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा शामिल है.
भाग ए में 30 मिनट में 30 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं. भाग ए परीक्षा में कुल अंक 50 हैं, जिसमें से उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 20 अंक (40 प्रतिशत) लाने होंगे.
भाग बी में 3 घंटे के 150 प्रश्न होंगे. इस सेक्शन में अधिकतम अंक 150 होंगे और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत या 60 अंक लाने होंगे. बीसी, बीसीएम, एमबीसी/डीएनसी, एससी, एससीए और एसटी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 45 अंक (30 प्रतिशत) लाने पर ही योग्य माने जाएंगे.