AILET Admit Card 2023 Released: NLU Delhi ने AILET 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे सीधे इस लिंक nationallawuniversitydelhi.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
AILET Admit Card 2023 Released: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU Delhi) ने 24 नवंबर, 2023 को AILET 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2024 की परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे NLU की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड NLU दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 6 बजे से उपलब्ध हो गया था.
लिखित परीक्षा 10 दिसंबर, 2023 को एक पाली- सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. AILET 2024 की परीक्षा निम्नलिखित शहरों में आयोजित की जाएगी. इन शहरों में बेंगलुरु, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, कटक, देहरादून, दिल्ली, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जम्मू , जोधपुर, कानपुर, कोलकाता, कोटा, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम, शिमला, सिलीगुड़ी, वाराणसी और विशाखापत्तनम शामिल है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nationallawuniversitydelhi.in/ पर क्लिक करके भी AILET 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
AILET Admit Card 2023 ऐसे करें डाउनलोड
वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
NLU की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध AILET Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका AILET Admit Card 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
AILET Admit Card 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
इन कोर्सेज में मिलता है एडमिशन
AILET 2024 परीक्षा B.A.LL.B.(ऑनर्स), LL.M और पीएच.डी. के शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इसके अलावा जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे NLU Delhi की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.